img

Up Kiran, Digital Desk: भारत की अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से सबको हैरान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले यूथ टेस्ट मैच में वैभव ने T20 के अंदाज़ में खेलते हुए सिर्फ़ 86 गेंदों पर 113 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी में 8 छक्के और 9 चौके शामिल थे. वैभव का साथ वेदांत त्रिवेदी ने दिया, जिन्होंने शांत तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए 140 रन बनाए. इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने मेज़बान टीम पर 185 रनों की मज़बूत बढ़त बना ली है.

पहली ही गेंद से दिखाया अपना इरादा

14 साल की उम्र में IPL में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी वैभव ने पारी के पहले ही ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए थे. उन्होंने वेदांत त्रिवेदी के साथ मिलकर 152 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी.

वैभव ने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ एक्स्ट्रा कवर की दिशा में बेहतरीन शॉट खेले, तो वहीं स्पिनर्स के आने पर उन्होंने स्लॉग स्वीप और कट शॉट का जमकर इस्तेमाल किया. उन्होंने अपना शतक भी एक ख़ूबसूरत कवर ड्राइव लगाकर पूरा किया.

भारत की स्थिति मज़बूत: भारत ने अपनी पहली पारी में 5 रन प्रति ओवर की तेज़ रफ़्तार से खेलते हुए 428 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 243 रन ही बना सकी थी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 रन पर अपना एक विकेट खो दिया था और वह अभी भी भारत से 177 रन पीछे है. वैभव और वेदांत के अलावा भारत के लिए खिलन पटेल ने भी 49 गेंदों पर 49 रनों का अहम योगदान दिया.