असम में मिले 1457 नये कोरोना मरीज, कुल संख्या पहुंची…

img

गुवाहाटी। असम में लगातार भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हो रही है। शनिवार को भी 1457 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। जिसमें से 275 मरीजों की शिनाख्त सिर्फ गुवाहाटी (कामरूप-मेट्रो), डिब्रूगड़ में 136, शोणितपुर में 116 मरीजों की शिनाख्त हुई है।

asam corona update

पिछले 24 घंटों के दौरान 27161 लोगों की जांच की गई है। संक्रमितों का आंकड़ा 05.36 फीसद है। इस बीच 1085 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में कोरोना से अब तक कुल 101 व्यक्तियों की मौत हुई है। शनिवार को भी 03 मरीजों की मौत हुई है। राज्य बढ़ रहे मामले कोरोना के सामाजिक संक्रमण की ओर इशारा कर रहा है।

इस संबंध में राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने गुरुवार की रात 10.05 बजे ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 41726 हो गई है। जबकि, 31442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं,10180 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Related News