भारत में फिर लगने जा रहा 15 दिनों का लॉकडाउन? सरकार ने किया खुलासा

img

भारत में फिर लगने जा रहा 15 दिनों का लॉकडाउन, इसी को लेकर सरकार ने खुलासा किया है औऱ हकीकत बताई है। एक ओर जहां देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन का देश में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

कई प्रदेशों ने वैक्सीन के संग्रहण को लेकर भी तैयारी कर ली है और भारतीय पीएम ने खुद सर्वदलीय बैठक में कहा है कि आने वाले कुछ सप्ताह में सस्ती व भरोसेमंद वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। किंतु सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज से लोगों के मन में आशंका है कि कहीं देश में फिर से लॉकडाउन तो नहीं लगेगा।

इस वायरल संदेश में बताया जा रहा है कि भारत में एक बार फिर से 15 दिन के लिए लॉकडाउन लगने वाला हैं। संदेश में भारतीय पीएम की फोटो के साथ ब्रेकिंग न्यूज लिखकर इस मैसेज को वायरल किया जा रहा है। अब सरकार के ही एक विभाग PIB ने इस मामले में हकीकत का खुलासा कर दिया है।

PIB

खबर के मुताबिक प्रेस इन्फारमेशन ब्यूरो (PIB) की फेक्ट चेक टीम ने वायरल संदेश के बारे में बताया है कि देश में फिर से 15 दिन के लिए लॉकडाउन (तालाबंदी) नहीं लगने वाला है। सोशल मीडिया पर ये फर्जी खबर (अफवाह) वायरल की जा रही है और इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।

 

Related News