यहां BSF जवानों को मिली बड़ी सफलता, 18 बांग्लादेशी नागरिकों किया गया गिरफ्तार

img

नई दिल्ली॥ सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध तरीके से घुसपैठ करने वाले 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।

गुरुवार को BSF की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दलालों की मदद से बुधवार को इन बांग्लादेशी नागरिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। उसी समय इन्हें धर दबोचा गया। सबसे पहले झोरपाड़ा सीमा चौकी के पास दो महिलाओं तथा एक पुरुष और एक बच्चे को पकड़ा गया। इसके बाद कुमारी सीमा चौकी के पास 9 पुरुषों, एक महिला और 5 बच्चों को पकड़ा गया।

BSF के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला है कि सीमा के दोनों पार मौजूद दलालों की मदद से इन लोगों ने अवैध तरीके से घुसपैठ करने की कोशिश की थी। इन सभी को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Related News