1st December: आज से महंगी हो जाएंगी ये चीजें, सोच समझकर करें इस्तेमाल

img

नई दिल्ली। हर महीना कोई न कोई ऐसा बदलाव जरूर होता है जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। इस महीने कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे है जो हमारी जेब पर बोझ बढ़ा सकते हैं। इस बदलाव के तहत एक तरफ जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने उपयोगकर्ताओं को झटका देने वाला किया है तो दूसरी तरफ एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी होने के संकेत मिल रहे हैं।

1st December

ये चीजें हुई महंगी

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल महंगा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को इस बार भारी झटका लग सकता है।
कयोंकि आज से यानी एक दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदारी करना महंगाहो गया। एसबीआई कार्ड पर अभी तक सिर्फ ब्याज वसूला जाता था लेकिन अब से प्रोसेसिंग फी भी ली जाएगी। नए नियम के मुताबिक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद ईएमआई विकल्प के अंतर्गत भुगतान करने पर आपको हर खरीदार पर 99 रुपए अतिरिक्त शुल्क अलग से देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा।

बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम

गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और रसोई गैस सिलेंडरों के दामों ने बदलाव किया जाता है। कंपनियां एलपीजी के दामों की समीक्षा के बाद महीने के शुरुआत में कुछ बदलाव करती है। कई बार दाम घट जाते हैं तो कई बार बढ़ जाते हैं। ऐसे में जनता भी एक तारीख का बेसब्री से इंतजार करती है।

महंगा हो जायेगा होम लोन

एलआईसी हाउसिंग से होम लोन लेकर अपना घर लेने का सपना पूरा करने वालों के लिए भी बुरी खबर है। एक दिसंबर यानी आज से होम लोग महंगा हो जाएगा। दरअसल, त्योहारी सीजन के दौरान अधिकतर बैंकों ने होम लोन पर ऑफर की पेशकश की थी जिसके तहत कम ब्याज दर और शून्य प्रोसेसिंग फीस जैसे फायदे शामिल हैं। इनमें शामिल फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर 30 नवंबर को खत्म हो गया।

यूएएन से आधार लिंक न कराया तो नुकसान

यूएएन खाते को आधार से लिंक करने के लिए आखिरी तिथि 30 नवंबर थी जो अब खत्म हो चुकी है। ऐसे में अपने यूएएन को आधार से जल्द ही लिंक करा लें नहीं तो आपके पीएफ खाते का पैसा रुक सकता है।

Related News