IPL में हुई 2 भाइयों की एंट्री, बड़ा भाई मुंबई इंडियंस में शामिल, छोटा भाई पंजाब का हिस्सा

img

नई दिल्ली॥ इंडिया में हर साल आयोजित होने वाला IPL एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसने कई खिलाड़ियों के कैरियर को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है। और IPL में ही कई ऐसे क्रिकेटर भी उभर कर आए जो एक ही घर में जन्म लिए और IPL में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक साथ टीम इंडिया का भी प्रतिनिधित्व किए जिसमें पांड्या ब्रदर्स और चाहर ब्रदर्स शामिल है।

इसी कड़ी में हम बात करेंगे 2 भाइयों के एक और ऐसी ही जोड़ी के बारे में जो IPL में दो अलग-अलग टीमों का हिस्सा है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे पांड्या ब्रदर्स और चाहर ब्रदर्स की जोड़ियां इंटरनेशनल लेवल का एक साथ प्रतिनिधित्व की, कुछ उसी तरह यह दोनों भाई भी एक साथ भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं पंजाब राज्य के दो भाइयों के बारे में जिसमें छोटा भाई किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा है जबकि बड़े भाई को मुम्बई इंडियन्स में शामिल किया गया है।

हम बात कर रहे हैं अनमोलप्रीत सिंह और प्रभसिमरन सिंह के बारे में जिसमें प्रभसिमरन सिंह IPL के बीते सीजन किंग्स इलेवन पंजाब में डेब्यू कर चुके हैं जबकि अनमोलप्रीत सिंह को अभी भी डेब्यू का इंतजार है। IPL में अनमोलप्रीत सिंह बीते सीजन 8000000 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे जबकि उनके छोटे भाई IPL के बीते सीजन पंजाब का हिस्सा बने थे और इस सीजन पंजाब ने उन्हें रिलीज करके दोबारा खरीदा हालांकि सिमरन सिंह को इस बार बीते वर्ष (2019) के चार करोड़ 8000000 के बजाय महज 5500000 मिले।

पढि़ए-सुरेश रैना का बड़ा खुलासा, बताया- वो इस अभिनेत्री को डेट पर ले जाने का सपना देखा करते थे !

Related News