कोरोना के बीच इस राज्य में पहुंचे 2 और खतरनाक वायरस, प्रशासन ने किया अलर्ट

img

नई दिल्ली॥ CORONA VIRUS संक्रमण की दहशत के बीच अब बिहार राज्य में बर्ड लू और स्वाइन फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत बनी हुई है। इस बीच, सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है।

पटना में कई कौओं की मौत के बाद उसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि भागलपुर में हो रही सूअरों की मौत को चिकित्सक ‘स्वाइन फीवर’ बता रहे हैं। बिहार के कई क्षेत्रों में बीते दिनों कौवों की मौत हुई थी। पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के लोहियानगर में 15 फरवरी को कई कौवों की मौतें हुई थीं।

इसके बाद वहां से दो बार सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। दोनों बार ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग के एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन इंस्टीट्यूट के निदेशक चिकित्सक उमेश कुमार ने बताया कि बर्ड लू और स्वाइन फीवर के बाद सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। उस इलाके को सैनिटाइजेशन कराया गया है।

पढि़ए-चिकन सूप से ठीक हुई CORONA VIRUS की मरीज, ऐसे हुआ ये करिश्मा

Related News