Fake Visa से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 2 लोग गिरफ्तार, बरामद हुए नकली पासपोर्ट

img

नोएडा, 17 अप्रैल। फर्जी वीजा (Fake Visa) बनाकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 नेपाली पासपोर्ट, 15 फर्जी वीजा, एक भारतीय पासपोर्ट, पेनड्राइव, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

Fake Visa and passport

वहीँ बता दें कि नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस को खबर मिली थी कि मुकेश कुमार अपने साथी पीयूष पांडे के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रहा है। आरोप था कि मुकेश लोगों को फर्जी वीजा (Fake Visa) बनाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहा है। पीयूष पांडे प्रयागराज का रहने वाला है, जबकि आरोपी मुकेश कुमार दिल्ली का रहने वाला है।

पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से फर्जी वीजा (Fake Visa)और पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को ठगा है। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने ज्यादातर नेपाली नागरिकों को अपना निशाना बनाया है। पुलिस इन आरोपियों के बाकी साथियों की तलाश कर रही है। इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Related News