बगदाद के इस इलाके में 2 रॉकेट दागे गए, अमेरिका के साथ बातचीत शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यह हमला हुआ

img

नई दिल्ली॥ इराक (Iraq) की कैपिटल बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में बुधवार को दो रॉकेट दागे गए। यहां पर अमेरिकी दूतावास और ईराक के सरकारी ऑफिस हैं। हमले के बाद यहां पुलिस के सायरन की आवाज सुनी गई। अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।attack

इराक (Iraq) और अमेरिका गुरुवार से बातचीत करने वाले थे। इनमें दोनों देशों के सबंधों को मजबूत करने और इराक (Iraq) से अमेरिकी सैनिकों को हटाने पर चर्चा होनी थी। बातचीत से ठीक एक दिन पहले ये अटैक किया गया।

पढि़ए- क्या वाकई हिंदुस्तान और चाइना के मध्य खत्म हो गई है आपसी तनातनी?

इराक (Iraq) में यूएसए सैन्य बेसों पर अक्सर हमले होते रहते हैं। बीते वर्ष अक्टूबर से लेकर अब तक 25 से ज्यादा बार इन बेसों पर रॉकेट से हमले हो चुके हैं। लॉस्ट बार बगदाद में ग्रीन जोन में 20 मई को रॉकेट दागे गए थे। यूएसए के 5,000 सैनिक इराक (Iraq) में मौजूद हैं। यहां पर अमेरिका के कई सैन्य बेस भी हैं। इराक (Iraq) की सेना यहां के कुछ आतंकी संगठनों का समर्थन करती है। ये संगठन चाहते हैं कि यूएसए की आर्मी वापस लौट जाएं।

Related News