दिल्ली में Corona के 2520 नये मामले, 59 की मौत

img

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना (corona) का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2520 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना (corona) से 59 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना (corona) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2923 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94695 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2617 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

delhi coronabulletin

दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना (corona) संक्रमण के अब तक 94695 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना (corona) के 2520 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में आज कोरोना से 59 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना (corona) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2923 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2617 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 65624 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

दिल्ली में 26148 अभी एक्टिव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 445 है। वहीं दिल्ली में 596695 लोगों की अबतक कोरोना (corona) जांच हुई है।

Related News