_1767817241.png)
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भले ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत दर्ज की हो, मगर उनके लिए कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म चिंता का सबब बन गया है। सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है टीम के कप्तान रिषभ पंत के प्रदर्शन पर। 27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए पंत इस सीजन में अपनी मेगा ऑक्शन की कीमत के साथ बिल्कुल भी न्याय नहीं कर पाए हैं। आईये उनके फ्लॉप शो और LSG की चुनौतियों पर एक नजर डालते हैं।
राजस्थान के खिलाफ पंत का फ्लॉप शो
19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में LSG और RR के बीच हुए मुकाबले में रिषभ पंत एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे। बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 9 गेंदों का सामना किया, मगर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पंत ने स्पिनर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ध्रव जुरेल के दस्तानों में चली गई। जुरेल ने इस आसान कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की और पंत का एक और निराशाजनक प्रदर्शन सामने आया।
आईपीएल 2025 में पंत के शर्मनाक आंकड़े
रिषभ पंत ने इस सीजन में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 7 पारियों में उन्होंने कुल 108 रन बनाए हैं। उनका औसत सिर्फ 15 का रहा है, जो उनके जैसे स्टार खिलाड़ी के लिए बेहद निराशाजनक है। इतना ही नहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी 98.14 का रहा है, जो टी20 क्रिकेट में उनकी आक्रामक शैली के बिल्कुल उलट है।
पंत के बल्ले से इस सीजन में सिर्फ एक उल्लेखनीय पारी आई है, जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 49 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। मगर इसके अलावा, उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है।
27 करोड़ की कीमत, मगर प्रदर्शन जीरो
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में LSG ने रिषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर सबको चौंका दिया था। इस बोली ने पंत को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। फैंस और विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी से LSG को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
मगर अब तक पंत की परफॉर्मेंस उनकी कीमत के आसपास भी नहीं पहुंची है। उनके खराब फॉर्म ने न केवल फैंस को निराश किया है, बल्कि LSG की रणनीति पर भी सवाल उठाए हैं। क्या इतनी भारी कीमत में खरीदा गया खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी निभा पाएगा?