3 तलाक जीतने के बाद अब मुस्लिम महिलाओं ने खोला एक और मोर्चा, हैरान रह गए मुल्ला-मौलवी

img

उत्तर प्रदेश ।। ट्रिपल तलाक के खिलाफ लंबी लड़ाई जीतने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने अब मस्जिदों में दाखिल होने को लेकर नया मोर्चा खोल दिया है। इस मामले पर उच्चतम न्यायालय में सोमवार को एक याचिका दायर कर इस परंपरा को असंवैधानिक और अवैध करार देने का आग्रह किया गया है। केरल उच्चतम न्यायालय के इस मसले पर आए फैसले में महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश पर रोक हटाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद इस प्रकरण को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय किया गया था।

आपको बता दें कि केरल के सबरीमाला में मासिक धर्म से गुजरने वाली हिंदू महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं ने मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश और नमाज अता करने के लिए मुहिम छेड़ने के संकेत दिए थे। केरल की सामाजिक कार्यकर्ता वीपी जुहरा का कहना था कि यह रोक महिलाओं के नैतिक अधिकारों और बराबरी के अधिकार का उल्लंघन करती है।

पढ़िए-भारत के इस राज्य में आया भयंकर तूफान, मौसम विभाग ने एक दिन पहले दी थी चेतावनी, कई घर बर्बाद

उन्होंने मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश और नमाज अता करने पर लगी रोक को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा था कि सुन्नी मस्जिदों में महिलाओं को प्रवेश कर नमाज अता करने पर रोक है। यह तब है जब मोहम्मद साहब के दौर में महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश कर नमाज पढ़ने की इजाजत थी। उन्हीं दिनों यह तय किया गया था कि इस पक्षपाती और महिला अधिकारों के हनन करती परंपरा के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की जाएगी।

फोटो- फाइल

Related News