देश में हर रोज लूटे जा रहे 3 ATM, हर साल करोड़ों का नुकसान

img

नई दिल्ली॥ शहर और गांव में जगह-जगह लगे ATM अब लुटेरों के निशाने पर आ चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हर रोज देश में 3 ATM लूटे जा रहे हैं। इसकारण हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वित्तीय सेवा विभाग ने यह रिपोर्ट जारी की है।

हालांकि इसी साल जनवरी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ATM की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंकों को निर्देश भी जारी किए हैं।रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल 900 से ज्यादा ATM लूटे जा रहे हैं। 2016-17 में 996, 2017-18 में 927, 2018-19 1302 और 2019-20 की तीसरी तिमाही तक 1092 ATM को लूटा जा चुका है। वहीं इसी दौरान 65, 44, 68 और 54 लाख की रकम लूटी जा चुकी है।

हाल ही में जयपुर से एक ATM लूटने वाले गिरोह को पकड़ा गया था। इस गिरोह के सदस्य राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली-एनसीआर में ATM लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है। जयपुर पुलिस टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम, तावडू, मल्लड़ और भिवाड़ी में दबिश देकर गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा था।

जबकि गैंग के लीडर नासिर मेव और गैंग के तीन सदस्यों अलीशेर मेव, तारीफ मेव और जसविंद्र जाटव को जिला हुगली पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार अलग-अलग गिरोह में कई इसतर के लोग हैं जो ATM काटने के एक्सपर्ट हैं।

पढ़िए-पिता ने रिश्ते को किया कलंकित, अपनी ही बेटी से बलात्कार की कोशिश

उन्हें पता होता है कि ATM में लोहे की जिस शीट का इस्तेमाल किया गया है, वहां कितनी मोटी होती है, उसे कितनी हीट पर काटा जा सकता है। क्योंकि जानकार बताते हैं कि अगर हीट ज्यादा हो गई और समय का ध्यान नहीं रहा, तब मशीन के अंदर प्लॉस्टिक की ट्रे में रखे नोट जलना शुरु हो जाते हैं।

Related News