प्रेस लिखी गाड़ी में मिला 3 करोड़ का सोना, तीन तस्कर अरेस्ट, जानें कहां से है कनेक्शन

img

मुजफ्फरपुर। डीआरआई और कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब तीन करोड़ के 35 सोने का बिस्किट बरामद किये हैं। इस मामले में तीन तस्करों को अरेस्ट करने के साथ ही एक कार भी जब्त की है। जिस कार में सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं उस पर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ है ताकि कार की जांच न की जाये। सोने के बिस्किट को कार के इंजन में छिपाकर ले जाया जा रहा था। डीआरआई और कस्टम विभाग की टीम ने ये कार्रवाई गाय घाट थाना के पास मैठी टोल प्लाजा पर की।

gold biscuits

मामले को लेकर बताया जाता है कि इस सोने को आसाम के रास्ते बनारस ले जाने की योजना थी। सूचना मिलने के बाद डीआरआई की टीम टोल प्लाजा पर सादे लिबास में तैनात हो गयी। इसके बाद जैसे ही कार वहां पहुंची, उसे टीम ने पकड़ लिया और तलाशी ली। हालांकि पकड़े जाने के बाद भी सोना बरामद करने के लिए डीआरआई की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक छानबीन करने के बाद इंजन में बने बॉक्स के अंदर से सोने के बिस्किट बरामद हुए।

बताया जा रहा है कि ये सोने के बिस्किट म्यांमार से लाये जा रहे थे। खेप को आसाम से तस्करों को सौंपा गया था। हालांकि पूरे मामले में विदेश से तार जुड़े होने की आशंका को देखते हुए टीम और भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। दरअसल, इस गिरोह के द्वारा लगातार इस तरह के खेपों को ले जाने का काम किया जाता है।

कुछ दिन पहले भी जिले के ही एक टोल प्लाजा से आभूषण बरामद हुए थे। हाल के दिनों में डीआरआई और पुलिस की टीम को इस तरह के कई खेप पकड़ने में सफलता मिली है। कई गिरफ्तारी भी हो चुकी है लेकिन फिर भी इस तरह के कामों पर रोक नहीं लग पा रही है।

Related News