3 भारतीय गेंदबाज जिनके नाम है सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड, नंबर 2 वाले के तो आप भी फैन होंगे

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां उसके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी परीक्षा होगी। भारत की पिचे तेज हैं ऐसे में भारतीय गेंदबाज वहां कितने सफल होते हैं देखने वाली बात है।

shami bumrah and others

बीते साल भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे श्रंखला के दौरान बहुत प्रभावित किया था। अबकी बार टीम में जसप्रीत बुमराह भी हैं जिनका शुमार इंडिया क्रिकेट टीम के इतिहास का सबसे फॉस्ट बॉलर्स में होता है। आज हम आपको बताएंगे इंडिया के इतिहास 3 सबसे फॉस्ट बॉलर्स के बारे में। जिनके नाम सबसे ज्यादा स्पीड से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है।

  • नंबर एक जवागल श्रीनाथ हैं। इंडिया में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम है। उन्होंने 1999 में साउथ अफ्रीका के विरूद्ध ये रिकॉर्ड बनाया था। उस मैच में श्रीनाथ ने 154.5 किमी/घण्टा यानी 97 मील/घण्टा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
  • नंबर दो पर आता है बुमराह का नाम। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पिछले साल एडिलेड में खेले गए मुकाबले में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इस मैच मैच उन्होने 145/घण्टा की रफ्तार से गेंद फेंकी।
    मैच की दूसरी पारी में उन्होने कंगारूओं के विरूद्ध आठवें ओवर में मार्कस हैरिस के विरूद्ध 153.25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।
  • नंबर 3 पर आता है इशांत का नाम। फॉस्ट बॉलर इशांत शर्मा औसतन 140 किमी प्रतिघण्टा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। इशांत ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध एडिलेड में अपने करियर की सबसे तेज़ गेंद की थी। इस मैच में उन्होने जो गेंद की उसकी रफ्तार 152.6 किमी/घण्टा थी।
Related News