तेज रफ्तार ट्रेन के नीचे आ गए 3 लोग, कई मीटर तक चले गए घिसटते, लाश के हुए कई टुकड़े

img

नई दिल्ली॥ भारत में आए दिन रेलवे फाटक पर कहीं ना कहीं हादसे होने की खबरें सामने आती-रहती हैं। ऐसा एक दिल दहला देने वाली घटना पंजाब राज्य में हुई। जहां शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में 12 लोग आ गए। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए।

दरअसल, ये दुर्घटना शनिवार रात 8:10 बजे लुधियाना के ग्यासपुरा रेलवे फाटक पर हुआ। लोग बन्द रेलवे फाटक के नीचे से अपने गाड़ियों से गुजर रहे थे। इस दौरान यहां अमृतसर शहर से जा रही शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और लोग इसकी चपेट में आ गए।

मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि ट्रेन के आते लोग इधर-उधर भागने लगे। जबकि कुछ इसके नीचे आ गए। इसी दौरान तेजी से आती ट्रेन करीब छह लोगों को घसीटते हुए ले गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। गाड़ियों पर सवार लोग कई मीटर तक घिसटते चले गए और क्षतिग्रस्त हो गए।

पढि़एः‘भड़काऊ बयान’ के साइड इफेक्ट, इस अभिनेत्री ने छोड़ी BJP

हादसे के बाद लोग ट्रेन को रोककर उसकी तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने। सूचना मिलने के कुछ वक्त बाद ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने मृतकों की पहचान गुरप्रीत कौर, रत्नजीत सिंह और गुरदीप सिंह के रूप में की। वहीं अर्जुन कुमार और सनी समेत कई लोगों को निजी हॉस्पिटलों में एडमिट करवाया गया।

Related News