लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, सरकारी ठेका संचालक और कोटेदार गिरफ्तार

img
लखनऊ। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सरकारी ठेका संचालक और कोटेदार को हिरासत में लिया है। 
3 people die due to poisonous drinking in Lucknow

घटना बंथरा के रसूलपुर लतीफ नगर गांव की है। जहरीली शराब पीने से रसूलपुर गांव निवासी सुंदरलाल, मोहम्मद अनीस, राजकुमार की मौत हो गई है। पता चला कि लतीफ नगर के सरकारी ठेके से इन लोगों शराब ली थी।

बताया जा रहा है कि इन लोगों ने विंडीज नाम की शराब ली थी और राशन कोटेदार ननकऊ के घर में इसे पिया गया। पुलिस ने सूचना के फौरन बाद ननकऊ और ठेका संचालन को हिरासत में ले लिया है। सरकारी ठेके की शराब से मौतों पर आबकारी विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रारंभिक छानबीन में लतीफ नगर निवासी एक कोटेदार की भूमिका सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोटेदार देशी ठेके से शराब खरीदकर ले जाता था और उसे लोगों को बेचता था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कोटेदार शराब में खुद मिलावट करता था या उसे कोई उपलब्ध कराता था।
उधर, जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने के बाद गांव में कोहराम मच गया बड़ी संख्या में पुलिस गांव में तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related News