खुलासा- इन 3 लोगो ने निभाया तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की जिंदगी में ‘विलेन’ का किरदार

img

पटना ।। बिहार की राजनीति में लालू यादव का कद काफी बड़ा है और अब जब वो चुनाव नहीं लड़ सकते हैं तो वो अपने दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी को राजनीति में लेकर आए हैं जिससे आने वाले समय में लालू यादव की पार्टी का कमान वो दोनों अपने कंधे पर संभाल सकें।

करीब 7 महीने पहले लालू ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी एश्वर्या राय जो चंद्रिका राय की बेटी है उनकी साथ कर दी। हाल ही में परिवार में उस वक्त भूचाल मच गया जब तेजप्रताप ने अचानक से एश्वर्या के साथ अपने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी।

पढ़िए- राफेल विवाद को लेकर PM मोदी पर लगा सबसे बड़ा आरोप, सौदे के लिए किया था…

तेजप्रताप ने अपने तलाक के फैसले के बारे में मीडिया के सामने आकर कहा था कि एश्वर्या उनके लायक नहीं है। उनको जिस राधा की जरुरत थी वो एश्वर्या नहीं है। तेजप्रताप के इस फैसले के बाद परिवार के सभी लोग उनको मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

यहां तक की उनके भाई तेजस्वी ने अपना जन्मदिन तक नहीं मनाया। अब तेजप्रताप ने अपने इस फैसले के पीछ परिवार से जुड़े तीन ऐसे लोगों के नाम लिए हैं जिसने तेज और एश्वर्या के बीच विलेन का काम किया है।

उन्होंने बताया कि उनके मामा के बेटेओमप्रकाश यादव और नागमणी हैं। तेज के मुताबिक ये दोनों गठबंधन की सरकार के में उनके अंदर काम करते थे लेकिन उन्हें इग्नोर कर वो लालू यादव से सीधा संपर्क करते था या फिर तेजस्वी से। तेज ने बताया कि जो तिसरा किरदार है वो उनकी पत्नी के चचेरे भाई विपिन है।

इन तीनों ने ऐसा प्लान बनाया था कि वो तेजप्रताप को राजनीति से दूर कर एश्वर्या को सामने लाया जाए और साथ ही चंद्रिका राय को राजद से टिकट दिलाने को लेकर ये तीनों लगातार लालू और तेजस्वी को मनाने में लगे हुए थे। तेजप्रताप यादव ने ये साफ कर दिया है कि जब तक इन तीनों को परिवार के फैसले से बाहर नहीं किया जाता तब तक वो अपने फैसले पर कोई विचार नहीं कर सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News