CORONA- इस देश में कई लोगों ने पिया जहरीला पदार्थ, अभी तक 300 की मौत, 1 हजार से ज्यादा भर्ती

img

नई दिल्ली ।। ईरान में मीथेनाल पीने से 300 लोगों की मौत हो गई है। 5 साल के बच्चे की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं 1000 लोग बीमार होकर हॉस्पिटल में एडमिट है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि मीथेनाल पीने से कोरोनावायरस मर जाते हैं। इससे शरीर सैनिटाइज हो जाता है उल्लेखनीय है ईरान में इन दिनों कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला हुआ है यहां पर 32,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

2378 लोगों की मौत कोरोनावायरस के संक्रमण से हो चुकी है अफवाह के चलते मीथेनाल पीने से 300 लोगों की मौत और 1000 लोगों के बीमार होने से ईरान सरकार हतप्रभ है। सरकार ने लोगों से कहा है कि वायरस से घबराए नहीं और सोशल मीडिया या अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

पढ़िएःकोरोना के कहर बाद चीन में इस वजह से मचा हंगामा, हिंसक हुई भीड़

Related News