गुलाम कश्मीर में मौजूद हैं 300 आतंकी, हिंदुस्तान में घुसने नहीं देगी सेना- आर्मी चीफ

img

नई दिल्ली॥ इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, “इस बार हमें जो बजट मिला है, वो 8 पर्सेंट के करीब बढ़ा है। हम आगे आने वाले वक्‍त का देखते हैं।”

सेना में नए हथियारों को शामिल किए जाने पर जनरल नरवणे ने कहा कि “पीएम (नरेंद्र मोदी) ने साफ किया है कि मेक इन इंडिया पर जोर है। कल सारंग गन का इंडक्‍शन होगा।”

हाल ही में CAG ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि सियाचिन में तैनात सैनिकों को ठीक से खाना नहीं मिलता। इसपर जनरल नरवणे ने कहा, “CAG की रिपोर्ट 2015 की है। उनको फिगर मालूम नहीं है। ऐसी कोई कमी नहीं है।”

सरहदपार से होने वाली गोली बारी को लेकर आर्मी प्रमुख ने कहा, “सिचुएशन में सुधार हुआ है लेकिन LoC के पास सीजफायर उल्‍लंघन में बढ़ोतरी हुई है। उनका मकसद है अधिक से अधिक आतंकी भेजें।” PoK के आतंकी कैंपों पर जनरल नरवणे ने कहा, “हमें रिपोर्ट्स मिलती रहती हैं… 250-300 आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर हैं। उनकी कोशिश है लेकिन हम ये नहीं होने देंगे।”

पढ़िए-सर में लगी थी गोली, पानी की तरह बह रहा था खून, नहीं की जान की परवाह, शहीद रमेश ने मार गिराया आतंकी

इंडियन आर्मी में नई AK-203 राइफल शामिल की जा रही है। इसपर जनरल ने कहा, “AK 203 मॉडर्नाइजेशन का हिस्‍सा है। इसकी फैक्‍ट्री अमेठी में होगी। करीब 7 लाख यूनिट्स से ज्‍यादा प्रोडक्‍शन होगा।”

Related News