यूपी में 36 IPS अफसरों के तबादले, SSP मंजिल सैनी को मिला अवकाश, देखिए लिस्ट

img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 36 अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें 17 जिलों में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती की गई है। जारी की गई सूची में अलीगढ़ SSP राजेश कुमार पांडेय, मेरठ SSP मंजिल सैनी, उन्नाव की एसपी पुष्पांजलि देवी समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।

IPS

SSP मंजिल सैनी कुछ दिनों के अवकाश पर

बता दें कि अलीगढ़ SSP रहे राजेश कुमार पांडेय का तबादला कर उन्हें मेरठ भेज दिया गया है जबकि मेरठ की SSP मंजिल सैनी कुछ दिनों के अवकाश पर गई हैं। आजमगढ़ के एसपी अजय कुमार साहनी की तैनाती बतौर SSP अलीगढ़ में हुई है।

लखीमपुर खीरी के एसपी शिवसिंपी चन्नप्पा की नवीन तैनाती शाहजहांपुर एसपी के रूप में हुई है। उन्नाव की एसपी रहीं पुष्पांजलि देवी को लखनऊ मुख्यालय बुला लिया गया है। मानवाधिकार लखनऊ में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात रहे हरीश कुमार को उन्नाव का एसपी बनाया गया है।

 

देखिए लिस्ट…

Related News