अभी- अभी- हिली देश की धरती, झटकों से दहशत में लोग, जानिये कहां कितना असर

img

गुवाहाटी॥ असम तथा मेघालय में शुक्रवार सेवेरे सवेरे अलग-अलग वक्त पर भूकंप के महसूस किये गए। भूविज्ञान विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक असम के शोणितपुर जिले में शुक्रवार तड़के दो बजकर, 04 मिनट, 40 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Big earthquake in Assam

भूकंप के चलते राज्य में कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। असम में जलजले के झटकों का अधिकांश लोगों को पता भी नहीं चल पाया। उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे। मिली खबर के मुताबिक भूकंप का केंद्र असम के शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर से 41 किमी दूर पश्चिम, उत्तर पश्चिम इलाके में जमीन के अंदर 22 किलोमीटर नीचे बताया गया है।

भूकंप का एपीक सेंटर 26.73 उत्तरी अक्षांश तथा 92.44 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। वहीं दूसरा भूकंप शुक्रवार की सुबह चार बजकर, 20 मिनट, 21 सेकेंड पर मेघालय के नंग्पो से पश्चिम, दक्षिण पश्चिम में 58 किलोमीटर दूर जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। जलजले का एपीक सेंटर 25.67 उत्तरी अक्षांश तथा 91.29 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

Related News