Jammu-Kashmir में बदल फटने से 4 लोगों की मौत, इतने लापता, बचाव कार्य जारी

img

जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते यहां के लोगों का जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के एक गांव में बादल फटने का बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि 30 से अधिक लोगों लापता हैं। वहीं आठ से नौ घर क्षीतिग्रस्त हो गए है।

Jammu-Kashmir

घटना को लेकर अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही वहां से सभी लोगों की सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। हालांकि भारी बारिश की वजह से इलाके का नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है जिसकी वजह से लोगों का एक दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा है। (Jammu-Kashmir)

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू (Jammu-Kashmir) में जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवार के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट और फिसलन वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है। जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को जारी एक परामर्श में लोगों को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ सकता है और उनके निकट रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है।

इधर देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है। दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी हिमालयी राज्यों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत भारी से बेहद भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस क्षेत्र में एक दिन और भारी बारिश का अनुमान जताया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसके चलते इन राज्यों ने अलर्ट जारी किया गया है। हालंकि इसके बाद इसमें कमी देखी जाएगी।

Sanatana Dharm की बात करने वाले बसपाई ब्राह्मणों ने की कुछ ऐसी गलती, विप्रों में फैला आक्रोश!
Related News