ब्रिटिश एयरवेज के 4 हजार पायलट हड़ताल पर, डेढ़ हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द

img

लंदन।। ENGLAND की प्रसिद्ध हवाई कंपनी ब्रिटिश एयरवेज के 4 हजार पायलटों ने अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल कर दी है। हड़ताल के चलते हिंदुस्तान से ब्रिटेन आने वाली कई उड़ानें आज रद्द हो गईं। ब्रिटिश एयरवेज की ओर से यात्रियों को एयरपोर्ट पर न आने की सलाह दी गई है।

एयरवेज ने बताया कि 100 साल के इतिहास में सबसे बड़ी हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है। इस कारण करीब 15सौ से अधिक उड़ानें रद्द हैं। वेतन और भत्तों में कटौती के विवादों के बाद ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (बीएएलपीए) ने 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की थी। इसमें कहा गया था कि 9 और 10 सितंबर को पायलट हड़ताल पर रहेंगे।

पढि़ए-चंद्रयान-2 को लेकर अभी अभी हुआ बड़ा खुलासा, जानकर विश्व में मच गया हड़कंप

बीएएलपीए ने एयरलाइन के व्यवहार को गैर-जिम्मेदराना बताया। वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय ने भी हड़ताल और उड़ानों के रद्द होने के बाद अपने नागरिकों को सचेत किया है। इस बीच, ब्रिटिश एयरवेज ने बयान जारी कर कहा है कि बीएएलपीए की हड़ताल की वजह से आप (यात्री) परेशान हैं। हम पिछले कई महीनों से वेतन संबंधी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

हमें इसे लेकर बहुत अफसोस है। दुर्भाग्य से बीएएलपीए ने हड़ताल से पहले जानकारी नहीं दी कि कितने पायलट ऐसा करने जा रहे हैं। ऐसे में हमें अपनी 100 फीसदी उड़ानों को रोकना पड़ रहा है। ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि वह बीएएलपीए से बातचीत करना चाहती है। हम यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। लोगों के टिकट कैंसिल करना और उसे पुनः बुक करने का काम तेज से किया जा रहा है ताकि असुविधा से बचा जा सके।

फोटोः फाइल

Related News