खलील अहमद और चाहर समेत 4 युवा गेंदबाज 15 सदस्‍यीय टीम के साथ इंग्‍लैंड जाएंगे, जानिए क्यों

img

नई दिल्ली ।। क्रिकेट का महायुद्ध यानी कि World Cup का आगाज 30 मई को होगा, इस बार World Cup का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है। World Cup 2019 के लिए 15 अप्रैल को BCCI ने भारत की 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी, भारत के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भी World Cup 2019 के लिए अपनी अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

World Cup 2019 के लिए टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में सौंपी गई है, तो वहीं टीम का उपकप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बनाया गया है। टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा को टीम में चुना गया है, तो वहीं बतौर ओपनर विकल्प के रूप में केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।

पढ़िएःWorld Cup टीम चयन के बाद बोले गावस्कर, कहा- इस खिलाड़ी को न खिलाना सबसे बड़ी भूल

आपको बता दें World Cup 2019 के लिए टीम में BCCI ने कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं, World Cup की टीम में दिनेश कार्तिक और विजय शंकर को जगह दी गई है। तो वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू के हाथों मायूसी लगी है, BCCI ने देर शाम को बताया कि इंग्‍लैंड दौरे पर तेज गेंदबाज खलील अहमद, अवेश खान, दीपक चाहर और नवदीप सैनी भी जाएंगे। ये चारों युवा तेज गेंदबाज इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ रहेंगे, परंतु वे 15 सदस्‍यीय टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे।

BCCI की तरफ से बताया गया कि इंग्‍लैंड की धरती पर खलील अहमद, अवेश खान, दीपक चाहर और नवदीप सैनी टीम इंडिया के साथ रहते हुए बल्‍लेबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस कराएंगे। BCCI ने टीम घोषित करने के कई घंटे बाद जारी बयान में कहा कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया को World Cup तैयारियों में सहायता करेंगे।

फोटो- फाइल

Related News