विदेश भेजने का झांसा देकर ग्रामीण से ठगे 41 लाख, ऐसे चलता था फर्जी वीज़ा का काम

img

फतेहाबाद। विदेश भेजने के नाम पर एक एजेंट ने गांव बलियावाला के एक व्यक्ति से 41 लाख रुपये ठग लिये। सदर पुलिस ने 3 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बलियाला निवासी जगमोहन ने बताया कि उसकी टोहाना के कैंची चौक के पास एक युवक से दोस्ती थी। उसने बताया कि उनके परिचित ने यहां एक एजेंसी कार्यालय खोला हुआ है जोकि विदेश में वर्क वीजा दिलवाकर भेजने का काम करते है।farji veeza

 

जब वह उसके माध्यम से 31 दिसम्बर 2016 को एजेंट रविंद्र से मिला तो उसने विदेश भेजने के नाम पर 41 लाख रुपये खर्चा बताया, वहीं कहा कि वह उनका कनाडा का वर्क वीजा लगवाकर दे देगा। इसके लिए उसने पहले पचास हजार रुपये नकद व दस्तावेज जमा करवाए। कुछ दिन बाद उन्होंने मोहाली में बुलवाकर उनका मेडिकल करवाया और फिर रुपये लिए।

ऐसा करते-करते वह उन्हें टरकाता रहा और कहता कि उसका वीजा कुछ ही दिनों में लग जाएगा। वह 3 लाख रुपये उसके घर पहुंचा दे। थोड़े-थोड़े कर उसने उसे कुल 41 लाख रुपये दे दिये। उसने आखिर में फर्जी वीजा थमा दिया। जब उसने उससे पूछताछ की तो उसने फिर टरकाना शुरू कर दिया। आखिरकार उसने रविंद्र से उसके रुपये वापिस लौटाने को कहा।

अंत वह निराश होकर दिल्ली से अपने गांव बलियाला में आ गया। यहां स्वास्थ्य विभाग ने उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया। पुलिस ने इस मामले में रविंद्र व उसके परिजनों सहित 3 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related News