इस राज्य में कोरोना से बीएसएफ के 6 जवानों समेत 13 जिलों में 422 नए मरीज बढ़े, 6 मरीजों ने दम तोड़ा

img

जयपुर॥ राजस्थान में कोरोना संक्रमण से आमजन के साथ-साथ अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और सीमा सुरक्षा बल के जवान भी पीड़ित हो रहे हैं। राज्य में शुक्रवार सुबह तक 13 जिलों में सीमा सुरक्षा बल के 6 जवानों समेत 422 नए संक्रमित मरीजों का पता चला। इन्हें मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 49 हजार 418 हो गई है।

जबकि अब तक 763 मरीज संक्रमण के कहर से प्राण गंवा चुके हैं। इनमें से 6 मरीजों की मौत शुक्रवार सुबह तक दर्ज हुई। मरने वालों में भरतपुर व नागौर के 2-2 तथा अलवर व धौलपुर का 1-1 मरीज शामिल है।

जानिए कहां कितने मामले

प्रदेश में शुक्रवार को अलवर जिले में सर्वाधिक 164, जयपुर में 49, अजमेर में 45, सीकर में 44, सिरोही में 23, टोंक में 22, नागौर में 21, झुंझुनूं में 16, चित्तौडग़ढ़ व डूंगरपुर में 11-11, कोटा में 6, झालावाड़ में 4 तथा सीमा सुरक्षा बल के 6 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राहत इस बात की है कि अब तक 35 हजार 186 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 7623, जयपुर में 6195, अलवर में 5007, पाली में 2891, भरतपुर में 2798, कोटा में 2472, बीकानेर में 2351, अजमेर में 2350 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, बाड़मेर में 1618, नागौर में 1617, उदयपुर में 1518, धौलपुर में 1409, सीकर में 1267, जालोर में 1228 मरीज नामांकित हो चुके हैं।

इसके अलावा सिरोही में 935, भीलवाड़ा में 893, झालावाड़ में 723, चूरू में 716, राजसमंद में 698, डूंगरपुर में 691, झुंझुनूं में 672, करौली में 376, टोंक में 368, चित्तौडग़ढ़ में 365, दौसा में 341, श्रीगंगानगर में 314, बूंदी में 250, बांसवाड़ा में 240, हनुमानगढ़ में 237, बारां में 227, जैसलमेर में 217, प्रतापगढ़ में 194, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 8133 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 13,469 है।

Related News