465 साल पहले हो गई थी ‘कोरोना वायरस’ की भविष्यवाणी, जानिए किसने की थी

img

नई दिल्ली॥ आने वाले समय में आपके साथ क्या होने वाला है, ये कहना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। क्या आप जानते हैं ? वर्तमान वक्त से सदियों पूर्व की बात है फ्रांस में एक भविष्यवक्ता माइकल दि नास्त्रेदमस हुए हैं।

उन्होंने विश्व को लेकर बहुत सारी भविष्यवाणियां की थी। जो लगभग सभी सच साबित हुईं हैं। उन्होंने लगभग 465 साल पहले बता दिया था की 2020 में विश्व भर में एक बहुत बड़ी महामारी फैलेगी। जिससे बहुत सारे लोग मृत्यु के आगोश में समा जाएंगे। शोधकर्ताओं ने बताया कि नास्त्रेदमस ने जिस महामारी की बात कही थी, वे कोरोना वायरस थी। जो आजकल मृत्यु का तांडव रचाए हुए है।

कुछ थियोरिस्ट्स कहते हैं की फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने 15वीं शताब्दी में जिस महामारी के विषय में कहा था वे कोरोना वायरस ही थी। भविष्यवाणी में जिस स्थान या शहर के बारे में बताया गया है, उसका विवरण हुबेई प्रांत पूर्वी चीन के ही एक भू-भाग से मिलता-जुलता है। ये अनुमान लगाना गलत न होगा की वो शहर वुहान ही है। इसी जगह पर सी फूड की मंडी भी है और बड़े पैमाने पर समुद्री जीवों का कारोबार भी होता है।

फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस बहुत बड़े भविष्य वक्ता थे। वे 1503 में फ्रांस के यहूदी परिवार में पैदा हुए लेकिन उन्होंने कैथलिक धर्म को अपना लिया। इनके द्वारा लिखी ‘द प्रॉफेसीज’ किताब में विश्व की बहुत सारी भविष्यवाणियां लिखी हुई हैं। जो अभी तक चर्चाओं का विषय रहती हैं। आम जनमानस कहता है की उनके द्वारा लिखित 4-4 लाइनों की कविताओं में संसार भर में होने वाली सभी बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणियां हैं। उनके प्रशंसक कहते हैं इस किताब में नेपोलियन, फ्रांस की क्रांति, कैनेडी की हत्या, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और अब कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रेडिक्शन्स हैं।

पढि़ए-इस युवक ने पूरी दुनिया में फैलाया Corona Virus, जानिए कैसे दिया इस घटना को अंजाम

Related News