img

टाटा मोटर्स की कारों को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अपनी कारों की तगड़ी बिक्री की वजह से Tata Motors फिलहाल देश की तीसरी सबसे बड़ी कार बेचने वाली कंपनी है। कंपनी की Tata Nexon SUV को उपभोक्ताओं का खूब प्यार मिल रहा है. इसने इसे टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना दिया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी है, जो टॉप टेन में बनी हुई है। इसी बीच कंपनी की एक और कार है जिसकी बिक्री में अचानक से शानदार उछाल देखने को मिला है। इस कार की बिक्री में 84 % का इजाफा हुआ है।

टाटा की सबसे सस्ती कार

टाटा टियागो एक हैचबैक है। यह कंपनी की सबसे सस्ती कार है जिसकी प्राइस लगभग 5.5 लाख रुपए से शुरू होती है। मार्च के महीने में यह टाटा मोटर्स की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। बीते माह 7366 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। एक साल पहले यानी मार्च 2022 में टियागो की सिर्फ 4002 यूनिट बिकी थी। इस तरह टियागो की बिक्री साल-दर-साल 84 % बढ़ी है।

Tata Tiago मुख्य रूप से 6 वेरिएंट्स XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ में बेची जाती है। इसकी कीमत 5.54 लाख रुपए से शुरू होकर 8.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। आप टियागो को पांच रंगों मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड में खरीद सकते हैं। इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसका सीधा कंपटीशन Maruti Suzuki Celerio, Wagon R और Citroen C3 से है।

जानें कार का माइलेज

पेट्रोल एमटी: 19.01 किमी/लीटर

पेट्रोल एएमटी: 19 किमी/लीटर

सीएनजी: 26.49 किमी/किग्रा

एनआरजी एमटी/एएमटी: 20.09 किमी/लीटर
 

--Advertisement--