AIR INDIA के 5 पायलट कोरोना वायरस की चपेट में, किसी में भी नहीं था कोविड-19 का लक्षण

img

नई दिल्ली ।। AIR__INDIA के पांच पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। AIR__INDIA के सूत्रों ने रविवार को बताया कि उड़ान ड्यूटी के लिए 72 घंटे पहले किए जाने वाले परीक्षण (प्री-फ्लाइट टेस्ट) के दौरान इनकी कोरोना जांच की गई थी, जिसमें ये पांचों पॉजिटिव पाए गए। सभी मुंबई से हैं किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं था। इन सभी को कार्गो फ्लाइट लेकर चीन के गुआंगज़ौ जाना था।

air india

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में COVID-19 के मामले बढ़कर लगभग साठ हजार यानी 62,939 हो गए हैं । मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में इस वक्त 41,472 एक्टिव केस हैं। कुल मामलों में से अब तक 19,357 लोग ठीक हो चुके हैं और करीब 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में COVID-19 से अब तक सबसे अधिक 779 लोगों की मौत हुई। यहां अब इस महामारी से संक्रमितों की संख्या 20,228 हो गई है।

पढ़िए-प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर घिरी मोदी सरकार अपनी छवि बदलने को लेकर करेगी ये काम !

Related News