बैंक लोन पर कांग्रेसी नेता सुरजेवाला के 5 सवाल, सरकार को घेरा

img

नई दिल्ली॥ COVID-19 महामारी के बीच बैंक कर्ज को लेकर कांग्रेस और केंद्र सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को निरंतर सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा। कांग्रेसी नेता सुरजेवाला ने लिखा कि तू इधर उधर की बात न कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा।

Surjewala

सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश को भटकाने की बजाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को सत्य बताना चाहिए क्योंकि यही राज धर्म की कसौटी है। कांग्रेस नेता की ओर से इस दौरान 5 प्रश्न पूछे॰॰॰

  • 1- मोदी सरकार ने 2014-15 से 2019-20 के बीच डिफॉल्टरों का रुपए6,66,000 करोड़ कर्ज क्यों राइट ऑफ़ किया?
  • 2- क्या 50 डिफॉल्टरों का रू68,607 CR कर्ज़ माफ करने का RBI का RTI जबाब सही है?
  • 3- मोदी सरकार देश का पैसा ले कर भाग गए घोटालेबाज़ों- नीरव मोदी+मेहुल चोकसी (रू 8,048 CR), जतिन मेहता (₹6,038 CR), विजय माल्या (1,943 CR रुपए) – व अन्य मित्रों का क़र्ज़ क्यों राइट ऑफ़ कर रही है?
  • 4- इतना बड़े 6,66,000 रुपए CR के बैंक क़र्ज़ राइट ऑफ़ की अनुमति सरकार में किसने दी और क्यों?
  • 5- निर्मला जी, 6,66,000 रुपए के क़र्ज़ राइट ऑफ़ को “सिस्टम की सफ़ाई” नहीं, बैंक में जमा “जनता की गाढ़ी कमाई की सफ़ाई” कहते हैं।
Related News