बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रहा 5 साल का बच्चा, 48 घंटे से बचाव कार्य जारी

img

मध्य प्रदेश के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम प्रहलाद का रेस्क्यू जारी है। बच्चे को बोर में फंसे हुए 48 घंटे बीच चुके है और बच्चे को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए अब तक करीब 65 फीट तक गड्ढा खोदा जा चुका है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अब भी उसे बाहर निकालने के लिए 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है।

बोर में फंसे पांच साल के मासूम प्रहलाद तक पहुंचने के लिए अब एनडीआरएफ की टीम 20 फीट की टनल बनाने का काम करेगी। 12 से अधिक एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। लंबे समय से बोर में फंसे होने के कारण बच्चा अब अचेत हो गया है। उसकी ना ही आवाज सुनाई दे रही है और ना ही वो कोई हलचल कर रहा है।

ऐसे में प्रहलाद के लिए पूरे प्रदेश में दुआओं का दौर जारी हो है। परिजन पूरी तरह से परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें? प्रहलाद के यहां गांव वालों का भी तांता लगा हुआ है। गांव वाले भी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रहलाद घर में खेलते-खेलते बगल के अपने खेत में चला गया था। इस दौरान वह अचानक बोरवेल में चला गया। परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने सबसे पहले पुलिस को इसकी सूचना दी।

Related News