img

2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। उसके बाद पांच साल यानी कि 2028 तक टीम इंडिया भारत में निरंतर क्रिकेटीय क्रिकेट खेलने वाली है, जिससे बीसीसीआई को तगड़ा मुनाफा होने वाला है। इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि बीसीसीआई को कितना फायदा होगा और टीम इंडिया आने वाले पांच साल यानी कि 2028 तक कितने टेस्ट मैच, कितने वनडे और कितने टी ट्वेंटी खेलने वाली है। बिना आराम निरंतर बस टीम इंडिया ‌क्रिकेट क्रिकेट खेलने वाली है।

जैसे ही 2023 का वर्ल्ड कप खत्म होगा, टीम इंडिया का पांच साल का सबसे बड़ा क्रिकेट का अखाड़ा शुरू हो जाएगा। जिसमें वनडे भी होंगे, टी ट्वेंटी भी और टेस्ट मैच की तो भरमार होगी। इस दौरान बीसीसीआई को फायदा होगा। 2023 से 2028 तक भारत को निरंतर क्रिकेट खेला है। हालांकि दो देशों के खिलाफ तो टीम इंडिया सबसे ज्यादा खेलने वाली है।

साल 2023 से 2028 तक भारत को घर में 88 मुकाबले खेले हैं। 25 टेस्ट मैच, 27 वनडे और 36 टी ट्वेंटी मुकाबले शामिल हैं। 28 मैचों में से 39 मैच तो भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 घरेलू मैच जिसमें पांच टेस्ट मैच, छह वनडे और 10 टी ट्वेंटी हैं। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच खेले हैं जिसमें 10 टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी ट्वेंटी शामिल है।

ये तो पांच साल का कार्यक्रम है जो सामने आ चुका है। जिसमें टीम इंडिया मैदान पर ज्यादा ही दिखने वाली है। मगर इन्हीं 88 मुकाबलों से भारत का क्रिकेट बोर्ड यानी की बीसीसीआई जबरदस्त कमाई करने वाला है। जिससे बोर्ड की तिजोरी एक बार फिर से ओवरफ्लो हो जाएगी। दरअसल बीसीसीआई टीवी और डिजिटल राइट्स अलग अलग बेचकर मुनाफा कमा सकता है। साल 2018 से 2023 के सर्कल में बीसीसीआई ने अरबों कमाए थे। इस बार टीवी और डिजिटल की अलग अलग बोलियां लग सकती है। कुल मिलाकर कहें तो बीसीसीआई खूब अमीर होने वाला है। 

--Advertisement--