आखिरी बार छपेगा 50 साल पुराना भारतीय अखबार, इस देश में था भारतीयों की जान

img

कोरोना के कहर ने दुनिया के कई देशों में लोगों कि जान ले रहा है, वहीं इसी बीच एक खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि अमेरिका में पिछले 50 साल से भारतीय समुदाय की आवाज कहे जाने वाले एक प्रतिष्ठित अखबार सोमवार को आखिरी बार छापा जाएगा। इस भारतीय अखबार की प्रकाशक संस्था ने इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन के कारण प्रिंट संस्करण को बंद करने की घोषणा कर दी है।

गौरतलब है की ‘इंडिया एब्रॉड’ नाम के इस अखबार की स्थापना 1970 में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक गोपाल राजू ने की थी। भारत से जुड़ी खबरों पर केंद्रित होने के चलते इस अखबार को बेहद चर्चा मिली और बहुत बड़ा पाठक वर्ग इसके साथ जुड़ गया। 2001 में रेडिफ डॉट कॉम ने इस अखबार का मालिकाना हक राजू से खरीद लिया था।

आपको बता दें की 2016 में रेडिफ ने इसका मालिकाना हक 8के माइल्स मीडिया इंक को बेच दिया। इसके बाद से ही इस अख़बार को बंद करने कि खबर सामने आती रहती है.

कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे ‘दबंग खान’, ऐसे करेंगे 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद

Related News