अमेरिका में हर दिन आ रहे थे 50 हज़ार कोरोना केस, शनिवार को पहली बार…

img

कोरोना का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका में ही देखने को मिल रहा है, ऐसे में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को भी मिल रहा था. आपको बता दें कि अमेरिका में बीते चार दिन में पहली बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 50000 से कम रही। हालांकि विशेषज्ञों को डर है कि चार जुलाई का स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की वजह बन सकता है।

coronavirus test

वहीँ जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 45300 नए मामले सामने आए। इससे पहले, तीन दिन तक प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या पचास हजार से अधिक थी और एक दिन तो 54,500 नए मामले सामने आए थे।

हालांकि यह जरूरी नहीं कि शनिवार को नए मामलों की संख्या में कमी आने का मतलब यह है कि अमेरिका में हालात सुधर रहे हैं। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि राष्ट्रीय अवकाश के दिन कम मामले दर्ज हुए हों। विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोविड-19 के सर्वाधिक 28 लाख मामले अमेरिका में हैं। संक्रमण के कारण देश में करीब 130000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related News