अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 548 व्यक्ति गिरफ्तार, 10 वाहन जब्त

img

उत्तर प्रदेश में विगत माह जनपद अलीगढ़ में अवैध शराब के सेवन से हुई जनहानि और भारी मात्रा में अवैध मदीरा की बरामदगी के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

alcohol

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी है और लाइसेंसी दुकानों के स्टाक का सत्यापन किये जाने के साथ-साथ बार कोड एवं क्यू0आर0कोड का गहन परीक्षण किया गया है।

अभियान के दौरान प्रदेश में 1477 अभियोग दर्ज किये गये, जिसमें 34,344 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 1,74,202 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 548 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 10 वाहन जब्त किये गये।

अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी तथा इन कार्यों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इसके साथ ही आबकारी दुकानों पर नियमित चेकिंग की कार्यवाही भी कराई जा रही है तथा चेकिंग के दौरान किसी भी दुकान पर कोई अनियमितता पाये जाने पर दुकान के विरूद्ध् नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related News