इस राज्य में 580 रुपए किलो हुए टमाटर, दाम को लेकर गरमाई राजनीति

img

नई दिल्ली॥ छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर के क्वारंटाइन सेण्टर में टमाटर के दाम को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई। RTI में निकाले कागज के आधार पर दावा किया गया कि क्वारंटाइन सेण्टर में 580 रुपए किलो की दर से टमाटर की खरीदी हुई। जैसे ही यह खबर सामने आई, भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए।

tomato 580

कांग्रेस नेताओं की तरफ से सब्जी खरीदी की रेट लिस्ट को चेक किया गया। इसके बाद कांग्रेसी सरकार के बचाव में उतर गए। भाजपा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए न केवल सरकार पर हमला बोला, बल्कि सीएम भूपेश बघेल को भी घेरने से पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया पर बयानों के तीर ने सियासी तड़का लगाने का काम किया।

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सब्जी सेलर के बिल को ट्वीट करके कहा कि सब्जी के दाम तक में बोल रही है झूठ, भारतीय जनता पार्टी के पापों का घड़ा गया फूट। त्रिवेदी ने कहा कि भूपेश सरकार की गलतियां तलाश करने की हड़बड़ी में बीजेपी का गणित गड़बड़ा गया। एक कैरेट टमाटर को एक किलो गिन लिया गया।

 

Related News