59 ऐप पर बैन के बाद चीन को एक और तगड़ा झटका, अब हाई कोर्ट ने इस चीनी वस्तु पर लगाया प्रतिबंध

img

नई दिल्ली॥ भारत सरकार ने जहां 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है, वहीं कलकत्ता उच्च न्यायालय ने महानगर में चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगा दिया है। जिससे चीन को एक और झटका लगा है।

CHINA

महानगर में चाइनीज मांझा के जरिए उड़ाई जा रही पतंग की वजह से फ्लाईओवर क्षेत्रों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और दो लोगों की मौत के बाद लगाई गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया है।

आपको बता दें कि इस मामले में लंबे समय से सुनवाई चल रही थी। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से इस पर सफाई भी मांगी थी। इसके बाद ही हाई कोर्ट ने मांझा की बिक्री पर रोक लगाई है। इसके साथ ही कोलकाता पुलिस ने चाइनीज मांझा के जरिए पतंग उड़ाने वालों की धर-पकड़ शुरू कर दी है।

Related News