5G Network In India: अगर खरीदने जा रहे हैं 5G स्मार्टफोन, तो ध्यान में रखें ये 4 ज़रूरी बातें

img

नई दिल्ली। एयरटेल और जिओ ने देश के कुछ राज्यों में 5G सर्विस (5G Network) लांच कर दी है। ऐसे में 5जी का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आपके शहर में 5जी नेटवर्क हो। इसके साथ ही अगर आपके पास 5जी कंपैटिबल डिवाइस नहीं है तो भी आप 5जी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इन सब में से जो सबसे जरूरी चीज है वह है 5G स्मार्टफोन। इससे यह तय होगा कि आपको 5G की सर्विस (5G Network) मिलेगी या नहीं। बता दें कि अभी अधिकतर लोगों के पास 4जी फोन है और अब वह नया 5जी फोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि 5जी फोन खरीदने समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होगा। तो आइए जानते हैं भारत में 5G फोन खरीदते समय किन-किन 4 बातों का ध्यान रखना अवश्यक है।

5G सपोर्टेड चिपसेट चेक करें

यह एक साधारण से बात लग सकती है लेकिन 5G फोन में 5G सपोर्टेड चिपसेट होना बेहद जरूरी है। क्वालकॉम और मीडियाटेक 5G फोन पर अपने चिपसेट की पेशकश कर रहे हैं इसलिए फोन में उस हार्डवेयर की जांच करना जरूर सुनिश्चित कर लें जिसे आप खरीदना चाहते हैं। जैसे कि स्नैपड्रैगन 480 एक 5G चिपसेट है, जबकि स्नैपड्रैगन 680 4G सपोर्ट करता है। इसी तरह, मीडियाटेक के पास अपने कई डाइमेंसिटी चिपसेट हैं जो 5G को सपोर्ट करते हैं। (5G Network)

5G बैंड्स

5G सर्विस (5G Network) की लॉन्चिंग के बाद सभी ये जान गए हैं कि भारत में 5G बैंड का एक सेट है जो यह सुनिश्चित करेगा कि आपका फोन भारत में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा या नहीं। इनमें से ज़्यादातर डिटेल कंपनियों द्वारा उनकी वेबसाइट पर शेयर समय-समय पर किए जाते रहे हैं इसलिए अपना पसंदीदा फोन खरीदते समय उसका बैंड सपोर्ट ज़रूर चेक कर लें और 5जी बैंड सपोर्ट वाले फोन को ही खरीदें।

Battery

आपको बता दें कि 5G आपके डेटा बैंडविड्थ के साथ-साथ आपके फोन की बैटरी की भी खूब खपत करेगा। ऐसे में ये आवश्यक है कि आप ऐसा फोन खरीदें जो कम से कम 5000mAh की बैटरी क्षमता रखता हो। साथ ही आपको एक ऐसा फोन खरीदने की जरूरत है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता हो ताकि आपके फोन की बैटरी खत्म होने पर आप तत्काल उसे चार्ज कर सकें।(5G Network)

PCB की World Cup न खेलने की धमकी पर इस भारतीय क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब, जानें क्या कहा

Kushinagar में सरकारी स्कूल से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, बड़े खेल की है आशंका

Related News