प्यास से 6 साल की बच्ची की मौत, अपने घर के लिए 45 डिग्री टेंपरेचर में 25 किलोमीटर चली थी पैदल

img

राजस्थान॥ जालौर जनपद से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत पानी ना मिलने से हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची अपनी नानी के साथ थी, जब वो पानी के ना मिलने पर बेहोश हो गई। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को रेतीले टीलों में एक बच्ची की मृत्यु हो गई।

dead body

मासूम अपनी नानी के साथ थी। जहां बच्ची की मौत हुई है वहां का टेंपरेचर 45 डिग्री था। दोनों गर्म टीलों पर यात्रा कर रहे थे। गांव के लोगों को जब बात का पता चला तो स्थानीय पुलिस सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पानी पिलाकर हॉस्पिट में एडमिट कराया जबकि बच्ची की मौत हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पानी ना मिलने की वजह से बच्ची की मौत हुई।

मृतक बच्ची और साथ बुजुर्ग महिला ने 25 किलोमीटर की यात्रा की थी। दोनों रायपुर से अपने घर वापस लौट रही थी। बता दें कि कोविड आपदा के चलते बन्द यातायात के कारण वो दोनों अपने गांव के लिए पैदल रवाना हुए थे।

Related News