इस पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को कहा धोखेबाज,दिया ये बयान

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

बिहार/लखनऊ।। बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफा देने और NDA के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद से ही आलोचनाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नितीश कुमार को धोखेबाज तक करार दे दिया।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। यही नहीं उन्होंने इसके बाद भी बहुत कुछ कह डाला।

हरीश रावत ने कहा कि नीतीश को यदि महागठबंधन तोड़ना ही था तो वे विधानसभा भंग कराकर दोबारा चुनाव कराते। उन्होंने जनता के साथ बड़ा धोखा किया है। भाजपा को घेरते हुए रावत ने कहा कि भाजपा ने देश को कांग्रेस मुक्त के साथ ही विपक्ष मुक्त कराने का भी निर्णय ले लिया है, लेकिन इसके लिए विपक्ष एकजुट होकर जनता के बीच जाएगा।

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से मैदान में उतरने के भी संकेत दिए। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की सरकारें धनबल से गुजरात के साथ अन्य प्रदेशों में चुने हुए जन प्रतिनिधियों से इस्तीफा दिलवाकर लोकतंत्र की हत्या करा रही हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6179

Related News