पिछले 5 वर्षों में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए 655 मुजरिम, चौंका देगा UP का आंकड़ा

img

भारत में पुलिस एनकाउंटर में होने वाली मृत्यु पर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं. बीते काफी सालों से राजनीतिक पार्टियों द्वारा ऐसा दावा किया जाता रहा है कि UP में पुलिस एनकाउंटर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं. मगर आंकड़े अलग बात कहते हैं. लोकसभा में BJP सांसद वरुण गांधी ने पुलिस एनकाउंटर में हुई मौतों को लेकर सवाल पुछा था. जिसके बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसका आंकड़ों समेत उत्तर दिया।

Police Encounter

गृह राज्य मंत्री ने बताया है कि 5 सालों में भारत में पुलिस एनकाउंटर में 655 दोषियों की मौत हुई हैं. ये आंकड़ा 1 जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2022 तक का है. सरकार ने बताया है कि 5 सालों में भारत में पुलिस मुठभेड़ में सर्वाधिक मौतें छत्तीसगढ़ में हुई हैं. वहां 191 लोग मारे गए हैं. दूसरे नंबर पर UP का नाम है, जहां 117 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया है.

ज्ञात करा दें कि संविधान में कहीं भी एनकाउंटर का उल्लेख नहीं है. कानून में एनकाउंटर को लीगल ठहराने का भी प्रावधान नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे नियम जुरुरी हैं, जो पुलिस को अपराधियों पर हमला करने और इस दौरान अपराधी की मौत को जायज़ ठहराने का अधिकार देते हैं।

 

Related News