Up Kiran, Digital Desk: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के बीचों-बीच एक सात मंजिला इमारत में अचानक भयानक आग भड़क उठी। यह हादसा इतना खतरनाक था कि अब तक २० से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुदी है जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह इमारत जापानी ड्रोन कंपनी टेरा ड्रोन की इंडोनेशियाई यूनिट टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का ऑफिस थी। कंपनी खनन, कृषि और दूसरे सेक्टरों के लिए हवाई सर्वे करने वाले ड्रोन मुहैया कराती है। दोपहर के वक्त अचानक पहली मंजिल पर आग की लपटें दिखीं और देखते-देखते पूरी बिल्डिंग आग के गोले में बदल गई।
जो कर्मचारी उस समय लंच कर रहे थे वो सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आए। कुछ लोग बाहर गए हुए थे इसलिए बाल-बाल बच गए लेकिन अंदर फंसे लोगों की चीखें दूर तक सुनाई दे रही थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर फाइटर्स जान जोखिम में डालकर पोर्टेबल सीढ़ियां लगाकर ऊपरी मंजिलों से लोगों को निकाल रहे थे। कुछ वीडियो में शवों को बॉडी बैग में भरकर बाहर लाते कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं। दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।
मध्य जकार्ता पुलिस चीफ सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है लेकिन अंदर अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। सर्च ऑपरेशन जोर-शोर से चल रहा है। अधिकारी अभी यह पता लगा रहे हैं कि आग लगी कैसे। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
_560975699_100x75.png)
_1188303695_100x75.jpg)
_1839291933_100x75.png)
_830184403_100x75.png)
_314583386_100x75.png)