CAA, NRC से नाराज 76 BJP नेताओं ने छोड़ी पार्टी, कही ये बड़ी बात

img

नई दिल्ली॥ मध्य प्रदेश में कम से कम 76 मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित NRC के विरोध में पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने वाले सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की इंदौर, देवास और खरगोन की अल्पसंख्यक शाखाओं से जुड़े थे।

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाने वाले रजिक कुरैशी फरशीवाला ने द इंडियन एक्सप्रेस को मोबाइल पर बातचीत में बताया कि हम ही जानते हैं कि अपने समुदाय के लोगों को भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए मनाना हमारे लिए कितना मुश्किल था, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी निरंतर ऐसे मुद्दों पर बात कर रही है, जिससे हमारे लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

बता दें कि जिन मुस्लिम नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ा है, उनमें ज्यादातर बूथ लेवल के पदाधिकारी हैं और सक्रिय कार्यकर्ता हैं। इन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ने से पहले इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अपने फैसले की सूचना दी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले CAA के मुद्दे पर ही मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों से पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था!

पढ़िए-सिर्फ मुस्लिमों को ही नहीं बल्कि इस जाति के लोगों को भी है CAA से खतरा!

Related News