अभी- अभी- हुआ 77 IAS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

img

गांधीनगर/अहमदाबाद॥ गुजरात में कोरोना का प्रकोप कम होते ही राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई। शनिवार को 77 IAS अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अंजू शर्मा को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर एसटी निगम के एमडी एसजे हैदर को प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग बनाया गया है। राजकोट नगर आयुक्त और कलेक्टर, अहमदाबाद जिला, डीडीओ और एएमसी के तीन डीवाईएमसी का भी तबादला किया गया है।

transfer

आदेश के अनुसार राजकोट जिला कलेक्टर रेम्या मोहन काे राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग में निदेशक के रूप में दी गई नियुक्ति हुई है। राजकोट के नगर आयुक्त उदित अग्रवाल को मेहसाणा जिला कलेक्टर के रूप में तबादला किया गया। सूरत कलेक्टर धवल पटेल को गुडा के सीईओ के पद पर तबादला किया गया है। मेहसाणा कलेक्टर एचके पटेल को पदोन्नत कर खाद्य एवं खाद्य का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

सरकार ने एक सप्ताह पहले जिन आठ IAS अफसरों को सचिव स्तर पर पदोन्नत किया गया था, आज उस सभी को पोस्टिंग कर दी गई है। इन सातों IAS अफसरों को डीडीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा साबरकांठा-हिम्मतनगर में प्रभारी कलेक्टर डॉ. राजेंद्र कुमार पटेल के स्थान पर एचके कोया कलेक्टर बनेंगे।

IAS एच के कोया वर्तमान में सूरत में जिला विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इसी तरह IAS एएम शर्मा को डांग-अहवा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। यहां वर्तमान में हरजीभाई के. वाधवानिया अपना अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। इसके अलावा अन्य कई जिलों के कलेक्टर, डीडीओ, नगर आयुक्तों का भी तबादला किया गया है।

आपको बता दें कि सिर्फ महज 10 दिन पहले राज्य सरकार ने दस IAS अफसरों का तबादला किया था। जिसमें पंकज कुमार, विपुल मित्रा, डॉ. राजीव गुप्ता, मनोज अग्रवाल, कमल दयानी, सुनयना तोमर, ममता वर्मा, एमके दास समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

Related News