7th Pay Commission: अब सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ही करना होगा काम, पेंशन भी बढ़ेगी

img

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। गवर्मेंट ने इनके वर्किंग डे को कम कर दिया है। सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारी लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण ऐलान किये थे।

7th Pay Commission

इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार के अंशदान में 10 फीसदी में अधिक का इजाफा कर 14 फीसदी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने ये भी घोषणा की गई है कि शासकीय कर्मचारियों की कार्य-क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार अब सिर्फ 5 दिन ही उनसे काम लेगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 73वें गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर बस्तर जिले में स्थित मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी ली थी। इसके बाद उन्होंने राज्य की जनता और सरकारी कर्मचारियों के लिए सौगातों की बौछाड़ कर दी थी। इस दौरान सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए जमकर घोषणाएं कीं।

केंद्र सरकार भी कर सकती है इजाफा

इधर ये भी कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर सकती है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखें तो महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो चुका है। अब कहा जा रहा है कि इसमें 1 प्रतिशत का और इजाफा हो सकता है।

Related News