8 वरिष्ठ IAS अफसरों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

img

नई दिल्ली॥ मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच भी अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। राज्य शासन ने अब मंत्रालय में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 8 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नई पद-स्थापना की है। इस संबंध में सोमवार को देर रात आदेश जारी किये गये हैं।

transferred in MP

जानिए किसे कहां मिली तैनाती

जारी आदेश के मुताबिक, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार राजौरा को गृह एवं जेल विभाग में पदस्थ किया गया है, जबकि गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को जल संसाधन विभाग का जिम्मा सौंपा है। वहीं, वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव मनोज गोविल को वित्त एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विभाग (अतिरिक्त प्रभार) में प्रमुख सचिव बनाया गया है और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को वाणिज्यिक कर विभाग में प्रमुख सचिव का दायित्व दिया गया है।

प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को मिली ये जिम्मेदारी

इसी प्रकार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं जनसम्पर्क विभाग में प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण में प्रमुख सचिव, राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक विवेक कुमार पोरवाल को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में सचिव तथा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर पद-स्थापना के लिये प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी जॉन किंग्सली ए.आर को राज्य औद्योगिक विकास निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है।

जारी आदेश में बताया गया है कि शिवशेखर शुक्ला द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यटन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर आईसीपी केशरी, उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं अपर मुख्य सचिव, नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कम्पनी लिमिटेड एवं वि.क.अ.-सह-सदस्य (पुनर्वास), नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल तथा वि.क.अ.-सह-आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यटन विभाग एवं वि.क.अ.-सह-आयुक्त, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यटन विभाग एवं वि.क.अ.-सह-आयुक्त, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

शिवशेखर शुक्ला द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसम्पर्क विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर अनुपम राजन, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसम्पर्क विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इसी तरह सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को अपने वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ श्रम विभाग के प्रमुख सचिव का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

Related News