Indian Road Congress का 81वां अधिवेशन 8 अक्टूबर से, जुटेंगे कई माननीय और हजारों विशेषज्ञ

img

लखनऊ। भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Road Congress) का 81वां अधिवेशन लोक निर्माण विभाग द्वारा 8 अक्टूबर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जायेगा जो 11 अक्टूबर तक चलेगा।  इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के 2500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वहीं बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी होंगे। इस बात की जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) ने दी। (Indian Road Congress)

पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister Jitin Prasad)  ने आज शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अधिवेशन में केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और अधिकारी भी शिरकत करेंगे। जितिन प्रसाद ने बताया कि अधिवेशन में देश भर से 2500 व प्रदेश से 1000 मार्ग विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और कई प्रदेशों के शीर्षस्थ अभियंता में शामिल होंगे। (Indian Road Congress)

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में 19 तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश विदेश से उच्च स्तरीय तकनीकी कंपनियां और देश तकनीकी विभागों और संस्थाओं द्वारा हाईवे इंजीनियरिंग, ब्रिज इंजीनियरिंग और रोड सेफ्टी सबंधित नवीनतम मशीनरी, नवीन तकनीकी के उपकरण आदि के कुल180 तकनीकी प्रदर्शनी के स्टॉल भी लगाए जायेंगे जिससे प्रदेश में स्टार्टअप योजनाओं और उनमें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेसवार्ता में मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) ने विभाग द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों का बखान भी किया। (Indian Road Congress)

PM Modi ने चलाई 5जी-सक्षम रिमोट कार, AR-VR वियरेबल्स का किया अनुभव

बारामूला में हुई मुठभेड़ में मारे गये दोनों आतंकियों की हुई पहचान

हेमवती बनी मिसाल, पुरुषों के इस काम को बनाया रोजगार, करती हैं अच्छी खासी कमाई

Related News