90% लोगों को नहीं पता होगा क्रिकेट का ये बड़ा नियम, जरूर जानिए

img

उत्तराखंड ।। जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अन्‍तर्गत खेले गये पहले टी20 मैच में बारिश होने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर इंडियन टीम को 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्‍य दिया गया था।

जिसके सापेक्ष इंडियन टीम ने मात्र 169 रन ही बनाने में सफल हो पायी जिस वजह से इंडियन टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा, पर क्‍या आप लोगों को डकवर्थ लुईस नियम के संबंध में पता है? नही न आज हम इसी संबंध में बात करने वाले है।

पढ़िए- मैरीकॉम ने फिर रचा इतिहास, 6वीं बार जीता विश्व चैंपियन खिताब

दरअसल क्रिकेट मैच खेलते समय मौसम या अन्‍य कोई बाधा आ जाने पर दूसरी पारी में खेलने वाली टीम के लिए लक्ष्य निर्धारित करने हेतु डकवर्थ-लुईस नियम का उपयोग किया जाता है। दो अंग्रेज सांख्यिकी विशेषज्ञों फ्रेंक डकवर्थ और टोनी लुईस द्वारा इस नियम को इजाद किया गया था। जानकारी के मुताबिक इस प्रणाली को बेहद सटीक माना जाता है।

किसी भी निर्धारित ओवरों वाले मैच में इस नियम की गणना दोनों टीम के पास रन बनाने में उपयोग होने वाले दो स्त्रोत विकेट और ओवर के आधार पर की जाती है। आपको बता दें कि डकवर्थ और लुइस ने एक तालिका तैयार की है, जिसमें ज्ञात किया जा सकता है कि मैच के अलग- अलग पड़ावों पर बल्लेबाज़ी कर रही टीम के पास कितने प्रतिशत साधन उपयोग करने के लिए बाक़ी हैं।

इस सूची के अनुसार यदि पारी शुरु होने के समय जब पूरे 50 ओवर और 10 विकेट बाक़ी हों तो रन बनाने के साधन भी पूरे 100 प्रतिशत होते हैं, इसके पश्‍चात टीम जैसे- जैसे अपने ओवर इस्तेमाल करती है और विकेट खोती जाती है, वैसे-वैसे ही उसके साधन भी कम होते जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बारिश शुरू होने से पहले अगर 50 में से 20 ओवर खेले जा चुके है और 2 विकेट भी गिर जा चुके है तो उस स्थिति में 68.2 प्रतिशत साधन बचे होगें, अब मान लो कि यदि इस स्थिति में बारिश हो जाती है, और दोबारा खेल शुरू किया जाता है, और 10 ओवरों का समय खराब हो चुका है इसका मतलब अब 20 ओवर शेष है, और 2 विकेट खोये हो तो अब 50 प्रतिशत साधन बचे है।

इस हिसाब से 68.2-54=14.2 प्रतिशत यानी इस टीम ने इस्‍तमाल किये 100-14.2=85.8 प्रतिशत साधान है। दोनो टीमों के साथ न्‍याय तभी होगा जब दोनो टीमो के पास साधन बराबर होगें। माना पहली टीम ने 50 ओवर में 250 रन बनाये और दूसरी टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बना चुकी तब अगर बारिश हो जाती है।

तो नतीजा निकालने के लिये उपरोक्‍त नियम का प्रयोग किया जायेगा। जिसके अनुसार पहली टीम के बनाए रन – 250 मतलब दूसरी टीम का लक्ष्य होगा 250 x 72.5 / 100 = 181.25 पहली टीम को जीत के लिए चाहिए थें 182 पर वो तो पहले ही 199 रन बना चुकी है, इसलिए वो 18 रनो से विजेता घोषित कर दी जायेगें।

फोटो- रचनात्मक

Related News