90 फीसदी लोग टॉयलेट में करते हैं मोबाइल का USE, बैठकर फोन में देखते हैं ये सब

img

मोबाइल का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है और इसके बिना आप रोजमर्रा की लाइफ के बारे में सोच भी नहीं सकते। बच्चे हों या बुजुर्ग, आज हर एक के हाथ में ये गैजेट नजर आता है। ऐसे में कह सकते हैं कि मोबाइल आज हमारी लाइफ एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

Smartphone User

खरीददारी करनी हो या पैसे कमाना हो आप स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं। यहां त​क कि लॉकडाउन के दौरान तो ऑफिशियल कार्यों के लिए भी मोबाइल का खूब इस्तेमाल हुआ है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल हमारी लाइफ में इस कदर जगह बना चुका है कि अब शौचालय में भी इसके बिना नहीं जाते। इसका खुलासा यूएसए में एक रिसर्च के माध्यम से हुआ है।

यूएसए की एक वेबसाइट ने हाल ही में मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले व्यस्कों पर एक सर्वे किया है। इस रिसर्च के माध्यम से खुलासा किया गया है कि यूएसए में 90 % लोग वॉशरूम में भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

रिसर्च के अनुसार 90 में से 53 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कि वॉशरूम में तब तक फोन का उपयोग करते हैं, जब तक कि उनके पैर सुन्न नहीं हो जाते। सर्वे में जानकारी दी गई है कि वॉशरूम में ज्यादातर इंस्टाग्राम, रेडिट, टि्वटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अ​त्यधिक वक्त बीताते हैं।

 

Related News